📩आयोजन के बारे में
“श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री जगन्नाथ स्वामी भंडारा”
एक ऐसा पावन अवसर है जो भक्ति, संस्कृति और मानवता को एक सूत्र में बाँधता है।
इस कथा का मुख्य उद्देश्य है –
धर्म, प्रेम, करुणा और सत्य के संदेश को समाज तक पहुँचाना।
कथा श्रवण से न केवल मन की शांति प्राप्त होती है,
बल्कि यह जीवन में सदाचार और ईश्वर भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है।
कथा का वाचन पूज्यपाद श्री आशुतोष तिवारी “शाण्डिल्य” जी महाराज (अयोध्या धाम)
के श्रीमुख से होगा, जिनकी वाणी में वेदों की गहराई और भक्ति का मधुर रस समाहित है।
यह आयोजन पूरे गाँव और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं के सहयोग से सम्पन्न हो रहा है —
जहाँ हर व्यक्ति, हर परिवार और हर हृदय में भक्ति का दीप जलाने का भाव है।
📅 कार्यक्रम की रूपरेखा
दिनांक कार्यक्रम विवरण
14 नवम्बर 2025 श्री गणेश पूजन, कलश यात्रा एवं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
15–19 नवम्बर 2025 श्रीकृष्ण लीला, गोवर्धन पूजा, भक्त प्रह्लाद चरित्र एवं विभिन्न प्रसंगों की कथा
20 नवम्बर 2025 कथा पूर्णाहुति एवं संकीर्तन महोत्सव
21 नवम्बर 2025 पूर्णाहुति यज्ञ, ब्राह्मण भोज एवं कन्या पूजन
22 नवम्बर 2025 श्री जगन्नाथ स्वामी जी का भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण
🕕 समय: प्रतिदिन सायं 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
📍 स्थान: ग्राम – शुजागंज, तहसील – रुदौली, जनपद – अयोध्या धाम, उत्तर प्रदेश
🙏 आयोजक
प्रहलाद चन्द्र कसौधन (मुख्य आयोजक)
प्रसन्न कुमार गुप्ता (पौत्र)
संपर्क: 9140623145
✉️ prasanngupta222@gmail.com